देवघर, अक्टूबर 23 -- मधुपुर प्रतिनिधि। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वीआर गवई पर जूता कांड व हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन के जातीय प्रताड़ना के विरोध में अनुसूचित संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को स्थानीय कोर्ट मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मौके पर दो सूत्री मांग पर राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर समिति सदस्यों ने कहा कि समाज में व्याप्त जातिय भेदभाव के कारण असमानता, मानसिक प्रताड़ना, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में तेजी से बढ़ता जा रहा है। संवैधानिक रूप से उन अपराधों पर रोक लगाया गया है। वर्तमान समय में उपरोक्त सभी बिमारी विद्यमान है। समिति सदस्यों ने मांग की कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेकने वाले वकील राकेश किशोर के विरुद्ध अवमानना की ...