रांची, अगस्त 17 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के करकट्टा स्थित मधुकान पत्थर खदान में नहाने के दौरान इंटरमीडिएट का छात्र डूब गया। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। छात्र 17 वर्षीय समीर कुमार यादव नामकुम के पटियादोन का निवासी है। वह जोरार के अपने दो दोस्त किट्टू और कैलाश के साथ खदान के पानी में नहाने गया था। समीर को तैरना नहीं आता था जैसे ही वह पानी भरी खदान में नहाने उतरा डूबने लगा। उसके एक दोस्त उसे बचाने का प्रयास किया, परंतु वह समीर को बचा नहीं पाया। शोर सुनकर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने नामकुम पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि समीर दो भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था। देर रात होने के कारण सोमवार की सुबह उसे निकाला जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से अबतक मधुकान की खदान में...