रांची, जून 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। मधुकम मौजा में रविवार को धूमधाम से आषाढ़ी पूजा की गई। इसमें रूगड़ी गढ़हा, मिलन चौक, महुआ टोली, बारकोचा, सरदार कोचा, टंगरा टोली, पाहन कोचा, नीचे कोचा के सभी सरना धर्मांवलंबी शामिल हुए। इस दौरान पाहन सोमरा तिर्की व पाईनभोरा राम टोप्पो के नेतृत्व में पारंपरिक परिधान में पूजा-अर्चना की गई। महिलाएं सिर पर लोटा में पानी भरकर बीच अखड़ा में जमा होकर ढोल-नगाड़े के साथ गांव के देवी मड़ई पूजा स्थल पहुंचे और सरना, धर्मेश चाला, सिंगबोंगा की पूजा की। इसके अलावा सिंदूर, अरवा, सूता, अनुष्ठान का जलाभिषेक कर मानूसन का स्वागत किया। मौके पर दीवा उरांव, अजय कच्छप, धीचू तिर्की, अजीत कच्छप, राहुल तिर्की, संदीप तिर्की, सनी मिंज, सुमित तिर्की, रोहित तिर्की सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...