रांची, नवम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड के न्यू मधुकम के मधुकम तालाब में रविवार की सुबह साढ़े सात बजे शम्भू प्रसाद गुप्ता नाम के युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह इसी इलाके के इरगू टोली का रहने वाला था। न्यू मधुकम तालाब में पिछले छह दिन के अंदर किसी व्यक्ति के पानी में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व महापर्व छठ पर 28 अक्तूबर को रातू के चटकपुर के रहने वाले 18 साल के युवक सचिन चौरसिया की स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। हालांकि, उस समय उसके दो अन्य साथियों को घाट पर मौजूद लोगों के प्रयास से बचा लिया गया था। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस समय तक आसपास से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तालाब के पास इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में...