रांची, जुलाई 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड, मधुकम रूगड़ीगढ़ा के सरकारी आवास में रहने वाला किशोर संकेत कुमार, 30 जून से लापता है। किशोर की मां ममता देवी की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध किशोर को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। बताया गया है कि वह 30 जून को आवास पर था, जब उसकी मां दुकान से वापस लौटी तो आवास के मुख्य द्वार पर ताला लगा पाया व किशोर लापता मिला। काफी खोजबीन पर भी किशोर का पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...