रांची, जुलाई 27 -- खलारी, संवाददाता। सीसीएल के एनके एरिया में कार्यरत मधुकाम कंपनी के द्वारा असंगठित मजदूरों का किए जा रहे शोषण और मजदूर के ऊपर किया जा रहे मनमानी के विरोध में पूर्व जिला परिषद सह मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी ने कांके विधायक सुरेश बैठा को ज्ञापन सौंपा। इसमें कंपनी के द्वारा मजदूरों को आठ घंटे से अधिक काम कराए जाने, मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराने, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने और मजदूरों के ऊपर अपने मनमानी थोपने का आरोप लगाया गया है। विधायक सुरेश बैठा ने मजदूर नेता को भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच कर मामले को ऊपर तक ले जाया जाएगा। ज्ञापन सौंपे जाने के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोनू सिंह, विधायक प्रतिनिधि सलामत अंसारी, सोनू पांडेय, सुनील कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...