रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के मधुकमडीह गांव में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के बीच दसई करम नृत्य अखाड़ा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नाच-गान हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इसे संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं और आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में जहां-जहां भी करम पर्व का आयोजन किया गया है, वहां के सभी ग्रामवासियों और आयोजकों को वे शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी संस्कृति ...