मैनपुरी, जून 3 -- वार्ड 14 मधाऊ में विकास कार्य लोगों से कोसो दूर है। पूरे गांव में सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। वार्ड के ग्राम नगला पुड़री आजादी के बाद से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। पेयजल व्यवस्था भी बद से बदतर है। 12 मई को हिन्दुस्तान ने वार्ड में पेयजल समस्या का समाचार अखबार में प्रमुखता से छापा था। जिसके परिणाम स्वरूप पालिका ने पेयजल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डेढ़ किलो वाट के 2 ट्यूबवैल स्वीकृत किए, जिससे वार्ड के लोगों को पानी मिल सके। कोठरी बन गई है और उसमें बोरिंग करा दी गई है। हिन्दुस्तान की खबर का वार्डवासियों ने आभार व्यक्त किया। सभासद श्रीपाल यादव ने बताया कि वैसे तो वार्ड में विकास कार्य ऊंट के मुंह में जीरा समान है। वार्ड में सड़कों का अभाव है। बरसात के मौसम में अधिकांश इलाकों में लोग जलभराव की समस्या से जूझते हैं...