कौशाम्बी, जुलाई 20 -- मधवामई ग्राम प्रधान पुत्र के खिलाफ सैनी पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधान पुत्र पर आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों लिए आया खाद्यान और खेल सामग्री घर उठा ले जाने का आरोप है। रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के मधवामई गांव की संगीता देवी पत्नी सुरेश कुमार ने बताया कि वह स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में दाई है। पीड़िता की मानें तो ग्राम सभा की महिला प्रधान का पुत्र विनोद कुमार उर्फ बजरंगी मां के प्रधान होने का फायदा उठाते हुए दबंगई करता है। आरोप है कि वह केंद्र पर आया खाद्यान और खिलौना अपने घर उठा ले जाता है। पीड़िता के मुताबिक, 16 अप्रैल 2025 को भी प्रधान पुत्र केंद्र पर आया और खाद्यान व खिलौना उठाकर घर ले जाने लगा। इसका विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए दाई का गला ...