मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। अधिकारी और कर्मचारियों के अभाव में मधवापुर सीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। सरकारी सुविधाओं का कितना लाभ वहां के मरीजों को मिल रहा है, शुक्रवार को हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई कमियां दिखी। वहां की डिस्पेंसरी में फॉर्मासिस्ट नहीं दिखे। कितने दिनों से फॉर्मासिस्ट नहीं हैं, यह पूछे जाने पर वहां के हेल्थ मैनेजर सादुल्लाह अंसारी ने बताया उनके पदभार लेने से पहले से यह पद खाली है। अस्पताल के अन्य कर्मचारी द्वारा मरीज को दवा दी जाने की बात उन्होंने कही। उसके बाद गैनिक वार्ड में जाने पर पता चला कि वहां गैनियोलॉजिस्ट नहीं हैं। इस वजह से वहां प्रसव कार्य एएनएम के भरोसे चलता है। सर्दी जुकाम का इलाज कराने के लिए करीब ढाई बजे में वहां पहुंची मरीज अगहनी देवी ने बताया ओपीडी बंद हो चुका था। उन्होंन...