मधुबनी, मई 4 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। नेपाल से शराब की खेप ले जा रहे एक धंधेबाज को परसा बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में 570 बोतल शराब बरामद की गयी गयी है। बरामदगी की कार्रवाई मधवापुर प्रखंड के परसा एसएसबी के जवानों ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान की। एसएसबी ने पकड़े गये आरोपी के साथ जब्त शराब की बोतलें मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया 65 वर्षीय आरोपी रामरेक महतो सीतामढ़ी जिले के चोरौत थाना क्षेत्र स्थित यदुपट्टी गांव निवासी दशई महतो का बेटा है। वह नेपाल से भारतीय बाजार की शराब की खेप ले जा रहा था। उसके खिलाफ थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...