सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के मधवापुर में 5.57 करोड़ की लागत से मत्स्य मंडी बनाई जाएगी। मंडी मछली पालन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। यहां होलसेल, रिटेल और मछली पालन से संबंधित सभी उपकरण, सीड्स, दवाएं और चारा उपलब्ध होगा। इससे जनपद समेत आसपास के क्षेत्रों में मत्स्य पालकों को लाभ मिलेगा। साथ ही जिले में रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे और आय भी बढ़ेगी। कृषि उत्पादन मंडी परिषद की ओर से बजट आवंटन की स्वीकृति दी जा चुकी है। जनपद के शोहरतगढ़ तहसील में मधवापुर में मत्स्य की नवीन मंडी बनने से बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन करने वालों किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे। डीएम डॉ. राजा गणपति आर की विशेष पहल से बनने वाले नवीन मत्स्य मंडी में एक छत के नीचे मछली पालन के तरीकों, मार्केटिंग,...