मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। मधुबनी जिला स्तरीय सरपंच पंच संघ स्थापना का 19वां वार्षिकोत्सव मधवापुर स्टेडियम में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। समारोह के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय हुई है। यह जानकारी मधवापुर सरपंच बलराम झा ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए मधवापुर में सांगठनिक बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम की सफलता के लिए अतिथि के रूप में पंचायती राज मंत्री, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री, पुलिस महानिदेशक, डीएम, एडीएम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ आदि को आमंत्रित करने विषय पर सभी की सहमति बनी। तैयारी समिति

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...