मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की सभी 13 पंचायत के लोगों ने देर शाम तक कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण मतदान किये। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग के प्रति लोगों की दिलचस्पी अधिक देखी गयी। इसके बावजूद भी बूथों के आसपास लोगों की अनावश्यक भीड़ नहीं दिखी। अगर लीडरशिप से संबंधित लोगों के अलावा आम वोटर घर से बूथ तक जाकर वोट डालने और वहां से सीधा घर लौट जाने का कार्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...