मधुबनी, फरवरी 14 -- हरलाखी, एक संवाददाता। मधवापुर बाजार में एक होटल में एलपीजी सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे हुई। मधवापुर वार्ड नंबर एक निवासी होटल मालिक जय हनुमान के दुकान में गैस का पाइप लीकेज होने के कारण सिलेंडर फटने गया। जिससे होटल सहित पास के दुकानों में भी आग लग गई। होटल में रखे बगल के दुकानदार शत्रुध्न मंडल की बाइक व पलंग बनाने का फर्नीचर की लकड़ियां भी जल गई। अगलगी में होटल मालिक का चार बोरी मैदा, चार कार्टून रिफाइन, 2 डालडा, कराही, बर्तन व अन्य खाली सिलेंडर भी जल का राख हो गया। होटल मालिक ने बताया कि दो लाख का सामान जल गया है। वहीं शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि इस अगलगी में 6 लाख की पलंग की लकड़ी व एक बाइक समेत कुल 7 लाख के सामान जल गए हैं। होटल में आग लगने के कारण बगल में रखे गए विनोद चावल गद्दी व...