सीतामढ़ी, जून 29 -- बेलसंड। थाना क्षेत्र के मधकौल गांव निवासी शैल सिंह की मृत्यु अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई कौशल किशोर सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इसमें कहा है कि मेरा भाई धान बोने गया था। लौटने के क्रम में बागमती नदी के बांध पर किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मार दी। सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो देखने के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। मृतक को एक पुत्र व दो पुत्री है। परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...