पटना, दिसम्बर 21 -- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अब मद्य निषेध सिपाही के 1685 पदों पर बहाली लेगा। पर्षद ने विज्ञापन संख्या 03/2025 के तहत मद्य निषेध सिपाही के 1603 पदों पर निकाली गयी बहाली में 82 नये पद जोड़े हैं। इन पदों को लेकर मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग से अधियाचना मिली थी। जानकारी के मुताबिक पर्षद ने 26 सितंबर 2025 को कक्षपाल के 2417, मद्य निषेध सिपाही के 1603 और चलंत दस्ता सिपाही के 108 पदों पर रिक्तियों के विरुद्ध विज्ञापन (संख्या 03/2025) प्रकाशित किया था। इन पदों के विरुद्ध 06 अक्तूबर 2025 से 05 नवंबर 2025 तक आवेदन लिए गये। चूंकि अभी तक इन पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा नहीं हुई है, इसलिए पर्षद ने मद्य निषेध विभाग से मिली 82 नये पदों की अधियाचना को पूर्व से प्रकाशित विज्ञापन में जोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...