पटना, अप्रैल 29 -- मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के नये सचिव अजय यादव ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर विभाग के आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक रजनीश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया और मुख्यालय के सभी प्रमुख पदाधिकारियों से उनका परिचय कराया। नवनियुक्त सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे विभाग की 10 प्रमुख कार्यों की सूची बना कर प्रस्तुत करें ताकि उसका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने लंबित मामलों के तत्काल निबटारा पर भी जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...