दरभंगा, मई 17 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। फेकला थाना क्षेत्र के हरिपट्टी चौक के पास बेनीपुर अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग की स्कॉर्पियो की ठोकर से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बहादुरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अबूजर हुसैन अंसारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फेकला थाना क्षेत्र के हरिपट्टी पकड़ी टोल के रहने वाले माधव दास ने बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनका बेटा सुमन कुमार दास अपनी नानी उर्मिला देवी को पहुंचाने व परीक्षा देने के लिए घर से निकलकर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा, वैसे ही हरिपट्टी चौक से फेकला की ओर काफी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक पर बैठे दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना में...