पटना, अप्रैल 26 -- मद्य निषेध दारोगा के 28 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 18 मई 2025 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा सुबह एक पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को तीन मई से ई-प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आयोग के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग सुबह 8.30 बजे से होगी। सुबह 9.30 बजे के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रारंभिक लिखित परीक्षा से चयनित अभ्यर्थी ही अगले चरण की मुख्य लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...