हाजीपुर, सितम्बर 27 -- महुआ। मद्य निषेध टीम के सहयोग से महुआ पुलिस ने ट्रक पर लदे शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात मिली। शुक्रवार को बताया गया कि महुआ हाजीपुर सड़क पर खड़ी ट्रक में शराब लदे होने की सूचना पुलिस को मिली। इस दौरान पुलिस ने छापामादी की गेहूं की भूसे में छुपा कर रखे शराब की कॉर्टन बरामद की गई। दो लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। पंचायत भवन बनाने को लेकर गांव में विवाद महुआ। पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ग्रामीण लोगों में विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोग का कहना है कि जहां बनने के लिए प्रस्ताव पूर्व में पारित किया गया था। वहां से हटाकर अलग निर्माण कराया जा रहा है। वाक्या महुआ अनुमंडल और राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ़ पंचायत की है। शुक्रवार को लोगों ने बैठक कर बताया कि पंचायत भवन को डुम...