लखीसराय, मई 23 -- बड़हिया, ए.सं.। शराब, शराबी और शराब कारोबारी के खिलाफ पुलिस बल के मुहिम जारी हैं। इस कड़ी में पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र स्थित बैकठपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान स्थानीय निवासी स्व परशुराम सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। वहीं बड़हिया उत्पाद थाना ने भी बुधवार की शाम थानाक्षेत्र के गंगासराय से एक व्यक्ति को चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गंगासराय के ही चालो मांझी के पुत्र फूलचंद मांझी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि वर्ष 2021 के शराब तस्करी मामले में नामजद और फरार चल रहे राजू कुमार को खुशरूपुर पुलिस की मदद से बैकठपुर से गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं उत्पाद थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को गिरफ्तार कि...