महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला संयुक्त अस्पताल में चिकित्सकों नशे के खिलाफ एकजुट होकर समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का आह्वान किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मद्यपान से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की अपील की। बताया कि मद्यपान से फैटी लिवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस, सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। जिला अस्पताल में आए दिन इससे जुड़े मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पवन कुमार सिंह ने बताया कि मद्यपान लीवर, मस्तिष्क और हृदय को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। लगातार शराब के सेवन से लिवर सिरोसिस, हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा यह अग्...