भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। कांडों के केस डायरी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित अन्य मामलों में लापरवाही कई पुलिस पदाधिकारियों को भारी पड़ गया। मंगलवार को एडीजे 16 की अदालत ने इस तरह की लापरवाही करने वाले लगभग आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों पर जुर्माना लगाया। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस पदाधिकारी और अधिवक्ताओं से नए कानून के प्रावधान और इसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश को लेकर सवाल किए। कोर्ट के सवाल पर सभी की बोलती बंद हो गई। किस मामले में गिरफ्तार किया अभियुक्तों को यह भी नहीं बताया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कराने ले गई पुलिस की लापरवाही सामने आई। पुलिस पदाधिकारियों ने अभियुक्त और उसके परिजनों को इसकी जानकारी ही नहीं दी कि उन्हें किस मामले में गिरफ्तार किया गया है। यहां तक कि अरेस्ट मेमो में कांड की जानकार...