रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली के 21 नवम्बर को ऊखीमठ आगमन पर प्रशासन ने जनपद में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर अपर जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आड्रस 1981 संस्करण पैरा-274 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार 21 नवम्बर शुक्रवार को जनपद में अवकाश घोषित किया गया है। इसमें सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, स्कूल आदि बंद रहेंगे। बता दें कि हर साल भगवान मद्महेश्वर की डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचने पर प्रशासन द्वारा अवकाश घोषित किया जाता है। इस बार भी प्रशासन ने डोली के ऊखीमठ आगमन और मदमहेश्वर मेले को देखते हुए अवकाश घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...