रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- पंचकेदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट मंगलवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान की चल विग्रह डोली अपने पहले पड़ाव गौंडार पहुंची, जहां भक्तों ने उत्साह के साथ डोली का स्वागत किया। डोली 21 नवम्बर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। मंगलवार को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट पूजा-अर्चना के साथ प्रातः 8 बजे मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी स्वाति नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद किए गए। इससे पहले सोमवार को मंदिर फूलों से सजाया गया। साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु और बीकेटीसी कर्मचारी, अधिकारी, वनकर्मी एवं हक-हकूकधारी इस मौके पर मौजूद थे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया में ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया जबकि पूजा-अर्चना के बाद सुबह सात बजे ...