लखनऊ, जनवरी 31 -- राजधानी में नकली ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का कारोबार भी चल रहा है। धंधेबाज जहरीली फिनायल-सिरका से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन तैयार कर रहे हैं। जो जानवरों के साथ इंसानों की सेहत के लिए घातक है। मदेयगंज टीजी हॉस्टल के पास एक मकान में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिलावटी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पकड़ा गया था। एसटीएफ व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की। करीब 13 घंटे चली कार्रवाई में 70 लाख रुपए का ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन व कैमिकल पकड़ा। जुबैर नाम के युवक को दबोचा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके साथ जुड़े लोगों के बारे में जानकारी ली गई। पूछताछ में जुबेर ने बताया कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को बनाने में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल काफी महंगा होता है। लिहाजा फिनायल-सिरका का इस्तेमाल किया जाता है। यह सस्ता होने के साथ असरकारक भी होता है। आरोपित...