नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को मदुरै और कोयंबटूर के लिए मेट्रो रेल परियोजनाओं को खारिज करने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे राज्य के लोगों से बदला लेने वाला कदम बताया। स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य को मंदिरों के शहर मदुरै और दक्षिण भारत के मैनचेस्टर कोयंबटूर के लिए मेट्रो की सुविधा पर ना कहा है, जबकि भाजपा शासित राज्यों के अन्य छोटे शहरों में इसी तरह की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है। नीति के असमान क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा, भोपाल और पटना जैसे शहरों में मेट्रो परियोजनाएं दी गई हैं, जो 20 लाख आबादी के मानक से नीचे हैं, जबकि मदुरै, कोयंबटूर को नहीं। केंद्र ने तमिलनाडु के प्रस्तावों को खारिज करते हुए अपने पत्र में ब...