भभुआ, जून 29 -- पेज तीन की सेकेंण्ड लीड मदुरनी गांव में सर्पदंश से 54वर्षीय महिला की मौत रात में दो पोतो के साथ सोयी दादी को सर्प के डंसने से हुई घटना नगर थाना पुलिस ने महिला के शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी गांव में शनिवार की रात घर में सोयी महिला को जहरीले सर्प ने डंस दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतिका 54वर्षीय कुमारी कुंवर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरनी गांव के स्व.बलिराम राम की पत्नी बतायी गयी है। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि शनिवार की रात महिला अपने घर में दो पोतो के साथ चौकी पर सोयी हुई थी। शनिवार की मध्य रात्रि जहरीले सर्प ने महिला के चेहरे पर डंस दिया। परिजनो को जानकारी होने पर आस पास में झांड फुंक करने वाले के यहां ले गए जहां आराम नही मिलने ...