रामपुर, अक्टूबर 13 -- तमिलनाडु प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन रविवार को मदुरई में किया गया। जिसमें अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया गय। आयोजन में रामपुर से राष्ट्रीय काउंसलर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं के विषय में चर्चा हुई जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करने, संविदा शिक्षकों को नियमित करने, सभी राज्यों के शिक्षकों को केंद्रीय वेतन / भत्ते देने आदि पर चर्चा हुई। 01 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम बताया और इस विषय पर कोर्ट तथा राष्ट्र में व्यापक पैरवी करने का निर्णय लिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...