नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया। आपात स्थिति में प्लेन को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान में कुल 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान प्लेन में बम होने की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया गया। एटीसी ने सतर्कता बरतते हुए विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट करने का निर्देश दिया। विमान सुरक्षित तरीके से अहमदाबाद में उतारा गया है। यह भी पढ़ें- हवाई अड्डों पर हाहाकार, एक के बाद एक इंडिगो की कई उड़ानें रद्द; आखिर क्या वजह? विमान की सुरक्षित और आपातकालीन लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों, बम स्क्वॉड और सीआईएसएफ जवानों ने विमान को घेरकर जांच शुरू की। सभी यात्रियों ...