लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया शहर के मदीना मस्जिद के पीछे ग्राउंड में धार्मिक जलसा का आयोजन किया गया। जलसे में लखनऊ से आए सैयद मौलाना तौहीद आलम नदवी ने दीन इस्लाम तालीम व मिलजुल कर रहने की लोगों से बात कही। सैयद मौलाना तौहीद आलम नदवी ने मुसलमान से पांचों वक्त की नमाज घर में महिलाओं और बच्चियों से घर में नमाज के साथ साथ तालीम की भी बात कही। नौजवानों के लिए खासकर बताया कि इस समय नौजवान नमाज व तालीम को भूल गए हैं और जुआ शराब आदि गलत हरकत जैसे खुराफातों में मशगूल है। इनको इन खुराफातों से बचाना मां बाप का फर्ज है। सैयद मौलाना तौहीद आलम नदवी ने कहा है कि हमारे मुस्लिम कौम रोजा नमाज दीनी तालीम से भटक कर दूर चली गई है। इनको तालीम की सख्त जरूरत है मां बाप को भूल गए है कि किस तरीके से मां बाप ने बच्चों को पाला है। उधर मोहम्म...