इस्लामाबाद, अप्रैल 17 -- पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान "मदीना जैसी रियासत है, जो कलमे की बुनियाद पर बना है।" इस दौरान उन्होंने भारत, हिंदू धर्म, दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा जैसे मुद्दों पर भी भड़काऊ टिप्पणियां कीं।मदीना जैसी रियासत, कलमे की बुनियाद पर बना पाक- मुनीर जनरल मुनीर ने पाकिस्तान की तुलना मदीने से की। उन्होंने कहा, "आजतक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं, जो कलमें की बुनियाद पर बनी हैं। पहली रियासते तैयबा थी। क्योंकि, तैयबा को हमारे नबी ने नाम दिया था। कुरान में उसका नाम है यस्रिब... आज उसको मदीना कहा जाता है। और, दूसरी रियासत उसके 1300 साल के बाद अल्लाह ने आपकी (पाकिस...