मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- इस समय शहरी क्षेत्र से लेकर कई मार्गों पर कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्ग पर सड़कों को गड्ढामुक्त एवं पेचवर्क का काम चल रहा है। शुक्रवार की रात्रि नगर पालिका परिषद के ठेकेदार व कर्मचारी शहर में मदीना चौक से अस्पताल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क का मरम्मत एवं पेचवर्क काम करने पहुंचे, जिसका आसपास के मोहल्लेवासी व दुकानदारों ने विरोध व हंगामा करत हुए काम रूकवा दिया। जबकि शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये इसी मार्ग पर पैदल गंगाजल लेकर गुजरते हैं। बाद में सूचना मिलने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप व ईओ डा. प्रज्ञा सिंह मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर मामला शांत किया। साथ ही कांवड़ यात्रा के बाद सड़क का नव निर्माण कराने का आश्वासन दिया। स्थानीय मदीन...