कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। पूर्व शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खां नूरी के उर्स मुबारक के मौके पर गुरुवार को महताब ए मदीना कॉन्फ्रेंस ओमपुरवा में हुई। कॉन्फ्रेंस शहर काजी मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की सदारत और मुफ्ती हसीब अख्तर शाहिदी और मौलाना अनीसुर रहमान नूरी की सरपरस्ती रही। दहेज व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ तहरीक, उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रस्ताव पारित हुए। यहां नायब काजी ए शहर कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी, मौलाना फारूक अहमद निजामी, कारी अब्दुल मुत्तलिब कादरी, मौलाना सैयद मोहम्मद जकरिया, कारी इकबाल जायसी, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना अलीशेर खां ,महबूब आलम खान, आमिर खान, जुनैद खान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...