पीलीभीत, फरवरी 17 -- आबकारी विभाग की मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के ऑनलाइन लॉटरी के लिए पंजीकरण 14 फरवरी से शुरू हो गया है, जो 27 फरवरी तक किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में 263 ठेका देशी शराब, 59 कंपोजिट शाप, एक मॉडल शॉप और आठ भांग की दुकानों के लिए आवेदन 27 फरवरी तक किए जा सकते हैं, जिसकी लॉटरी छह मार्च को निकाली जाएगी। इस बारे में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से जानकारी ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...