संभल, दिसम्बर 21 -- असमोली विधानसभा क्षेत्र के मदाला गांव में एक ही परिवार के नाम पर दर्ज लगभग 70 वोट के मामले में जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस परिवार में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कई स्थानों से जुड़ी मिली और अधिकारियों को संदेह है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है, जबकि पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से गहन जांच कर रहे हैं। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने मामले की जांच की, जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख के मदाला स्थित आवास पर मतदाता सूची के क्रमांक 564 से 633 तक कुल 70 वोट दर्ज पाए गए हैं। जांच में आशंका जताई गई है कि बीएलओ पर दबाव बनाकर वोट बनवाए गए। बताया गया कि संबंधित व्यक्ति का मियां सराय क्षेत्र में भी मकान है और वहां का गृह कर नगर पालिका में जमा किया जा रह...