धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। वैवाहिक लग्न और क्रिसमस पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़े जाएंगे। मदार एक्सप्रेस में मदार से एक दिसंबर से 29 दिसंबर और कोलकाता से चार दिसंबर से एक दिसंबर तक एक अतिरिक्त सेकेंड एसी बोगी जोड़ी जाएगी। जबकि अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा सियालदह से दो दिसंबर से एक दिसंबर तक एक्सट्रा कोच जोड़े जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...