मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- अतिक्रमण का सामना कर रहे शहर के लोगों के मदार गेट तिराहा बड़ी मुसीबत बन चुका है। इस तिराहे से होकर घंटाघर चौराहे की तरफ आते हैं और यहीं से देवी रोड शीतला माता मंदिर की तरफ आवागमन होता है। देवी रोड से लेकर शीतला देवी मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग परेशान हैं, मगर पालिका प्रशासन गहरी नींद में है। आश्रम रोड का तो और भी बुरा हाल है। कचहरी रोड से आश्रम रोड होकर मदार गेट, देवीरोड, पुरानी मैनपुरी की तरफ जाते हैं तो अतिक्रमण के चलते हर रोज जाम लगता है और लोग इस जाम का शिकार होकर मानसिक उत्पीड़न का शिकार बन रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या ये है कि जिम्मेदार लोग इस समस्या के प्रति अनजान बने हुए हैं। मदार गेट पर ई रिक्शा खड़े होते हैं, यहीं ठेले वाले भी खड़े हो जाते हैं, दु...