अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को मदार गेट से लेकर सासनी गेट तक नगर निगम सचल दल की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। फुटपाथ को कब्जा कर रेहड़ी पटरी व कब्जा करने वालों के सामान जब्त कर लिए गए। टीम को अतिक्रमण हटाता देख दुकानदार सामान लेकर भागने लगे। दुकानों के भीतर सामान भरने लगे। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए नगर निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम ने वीडियो ग्राफी कराई और सूचना संबंधित थाने को दी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा मे नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आगरा रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह की अगुवाई...