मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मीनापुर। मदारीपुर कर्ण गांव में मस्जिद से मल्हटोली तक बदहाल सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता ने सोमवार को कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लोक शिकायत में परिवाद दायर कर सड़क बनाने की मांग की थी। मदारीपुर के सैकड़ों ग्रामीण पिछले एक दशक से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...