मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मीनापुर। मदारीपुर कर्ण की मुख्य सड़क बारिश के दौरान पानी के तेज बहाव में करीब 10 फीट में बह गई। इससे वार्ड 13 का वार्ड 14 से सड़क संपर्क भंग हो गया। छात्र नेता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब तीन हजार से अधिक लोगों के समक्ष आवागमन की समस्या खड़ी हो गई है। पिछले साल आई बाढ़ में भी यह सड़क बह गई थी। इसके बाद मिट्टी डाल कर आवागमन बहाल कर दिया गया था। विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि सड़क बहने की जानकारी मिली है। तत्काल आवागमन बहाल कराने के लिए अंचल प्रशासन को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...