सीवान, जून 27 -- लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मदारपुर नहर के पास ब्रेकर लगाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। लोगों का कहना है कि एनएच सड़क पर गंडक नहर के ऊपर नया पुल का निर्माण किया गया। इससे यहां पुल की ऊंचाई काफी बढ़ गई है। पूर्व एवं पश्चिम दिशा से आ रहे लोग मेन सड़क पर चढ़ने में काफी असुरक्षित रहते हैं। ऐसी स्थिति में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि इस वजह से यहां पर कई बार गंभीर दुर्घटना हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने पुल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...