मुंगेर, मार्च 4 -- असरगंज । निज संवाददाता असरगंज प्रखंड के जोरारी पंचायत की वार्ड संख्या 2 मदारपुर एवं आशा जोरारी गांव में जलापूर्ति बंद है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। जलापूर्ति बंद रहने से सुबह से शाम तक चापाकल पर पानी भरने के लिए भीड़ लगी रहती है। वार्ड सदस्य जेवा खातून, अनीशा खातून, चांदनी खातून, सायरा बानो, मोहम्मद जुबेर, आलम, मोहम्मद असलम, मोहम्मद वजीर ने बताया कि दो महीने से मदारपुर गांव के पानी टंकी फट जाने के कारण सारा पानी गिरकर बर्बाद हो जा रहा है, इसलिए पानी सप्लाई बंद है। साथ ही जगह-जगह पाइप लीकेज है। वार्ड सदस्य ने बताया कि टंकी फटने की जानकारी पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता, पंचायत सचिव अश्विनी कुमार एवं संवेदक अमरनाथ मंडल को दी गयी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इधर आशा जोरारी गांव में मीटर रिचार्ज नही...