दरभंगा, जनवरी 21 -- दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर में सोमवार की रात 28 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान रमन राय के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ डब्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। अभिषेक ने तीन साल पहले एमबीए की डिग्री हासिल की थी। युवक की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है। परिजनों के अनुसार सोमवार की रात करीब 10 बजे अभिषेक की मां खाना खाने के लिए उसे बुलाने उसके कमरे में गईं थीं। दरवाजा अंदर से बंद होने पर उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने अभिषेक के पिता को बुलाया। काफी धक्का देने के बाद दरवाजा खोला गया। अभिषेक को पंखे के सहारे फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। तत्काल उसे नीचे उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। लहेरियासर...