प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- विकास खंड मंगरौरा की मदाफरपुर बाजार में हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। मेले की शुरुआत गुरुवार को मंगरौरा के ब्लॉक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह ऊर्फ नंदन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर की। आयोजक मंडल की ओर से माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि यह मेला हस्तकला का प्रदर्शन करने का बेहतरीन स्थल है। यह स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय कृषि यंत्र का निर्माण करने वालों को रोजगार के अवसर मुहैया कराता है। ब्लॉक प्रमुख ने दुकानदारों से मेले में शुद्ध खाद्य पदार्थ की बिक्री करने की अपील की। मेले में जुटी भीड़ ने झूलों का आनंद लेने के साथ जरूरत वाले सामानों की खरीदारी की। आयोजक ग्राम प्रधान विपिन जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान विनोद पांडेय, अरुण कुमार ...