प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 12 -- मदाफरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में रविवार रात चोरों ने आभूषण, किराना सहित पांच दुकानों के ताले तोड़ दिया। करीब ही मौजूद पुलिस को भी घटना की भनक नहीं लग सकी। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख दुकानदारों को जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। मदाफरपुर बाजार निवासी रमाशंकर मौर्या की किराना की दुकान है। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों का सामान समेट लिया। ओमप्रकाश सोनी घर के बगल ही आभूषण की दुकान है। सोमवार सुबह दुकान खोलने के दौरान चोरी की जानकारी हुई। ताला तोड़कर दुकान में घुसे चोरों ने कैश बॉक्स तोड़कर रुपये निकाल लिए। चोर यहां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़कर डीवीआर उठा ले गए। बगल ही करैला गांव निवासी अमीरुल हसन के होलसेल जरनल स्टोर के भी शटर का ता...