प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- कोहंडौर। मदाफरपुर ग्राम पंचायत के देवकली गांव के 60 वर्षीय रामकेदार पाल का स्थानीय बाजार के एक निजी हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा था। मंगलवार को वह घर से इलाज के लिए पैदल निकले थे। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन करने लगे लेकिन कहीं पता नहीं चला। सोशल मीडिया पर वायरल लम्भुआ में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत की जानकारी पर रात में ही भतीजा पिंटू पाल वहां पहुंच गया। शव देखने के बाद उसने पहचान की। मृतक राम केदार के तीन बेटे चंडीगढ़ से जानकारी होने पर घर के लिए निकल गए हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...