नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Mother Dairy Milk Price Cut: आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। मदर डेयरी ने कहा है कि वह अपने सभी डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स की कीमतें घटा रही है। कंपनी के अनुसार, नई कम कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। बता दें कि यह कदम सरकार के बड़े GST 2.0 सुधारों के बाद उठाया गया है। जीएसटी रिफॉर्म के तहत कई आवश्यक वस्तुओं पर कर कम किया गया या पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। मदर डेयरी ने कहा कि अब उसका पूरा पोर्टफोलियो या तो जीरो टैक्स कैटेगरी में आता है या सबसे कम 5% स्लैब में। इसी के तहत कंपनी ने रोजमर्रा की चीजों के अलावा UHT दूध (अल्ट्रा-हाई टेम्प्रेचर मिल्क) के दाम को 2 रुपये तक घटाने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वह पाउच दूध की कीमतें नहीं घटाएगा, क्योंकि इस पर कभी भी कोई कर नहीं लगाया गया था।इन...