बोकारो, दिसम्बर 22 -- कथारा, प्रतिनिधि संत मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल कथारा में वार्षिकोत्सव सह क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बेरमो एसडीएओ मुकेश मछुआ के अलावा इकबाल अहमद, कमलेश कुमार गुप्ता, राजू रविदास, सुभाष पांडे, राजू अग्रवाल आदि मौजूद थे। नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने नृत्य व संस्कृत गीत प्रस्तुति की। एसडीओ ने कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण काफी सराहनीय है। वहीं अभिभावकों को कहा कि अपने बच्चों के लिए लक्ष्य तैयार करें मेहनत और परिश्रम के बल पर बच्चे राष्ट्र के भाग्य विधाता बनेंगे। बच्चों के शैक्षणिक विकास में माता-पिता अहम भूमिका निभाएं। एसडीओ द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन शिक्षक एंजेल अंजलि एवं भारती यादव व धन्यवाद ज्ञापन विद्या...